अब झाझरा-रायपुर रूट पर सिटी बस के परमिट मिलेंगे
देहरादून। झाझरा से रायपुर रूट पर परिवहन विभाग सिटी बसों के स्थायी परमिट देगा। इस रूट पर सिटी बसें चलने से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। झाझरा-सुद्धोवाला-प्रेमनगर-घंटाघर-परेड ग्राउंड-सर्वेचौक-लाडपुर-रायपुर रूट पर 30 सिटी बसों का संचालन होता था। लेकिन रूट अधिसूचित नहीं होने के कारण न्यायालय ने सभी परमिट रद करने के आदेश कर दिए थे। जनता की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने इस रूट पर कुछ बसों को अस्थायी परमिट दिए। इसके बाद रूट का सर्वे कर इसे अधिसूचित किया। अब 16 अक्तूबर होने वाली संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में इस रूट पर स्थायी परमिट देने की तैयारी है। स्थायी परमिट मिलने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने बताया कि आरटीए की बैठक में कई अहम फैसले होने हैं। इसमें शहर के रूटों पर सिटी बस और मैजिक के परमिट देने पर भी विचार होगा।