देहरादून। बार एसोसिएशन के चुनाव में एक बार फिर मनमोहन कंडवाल ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ कंडवाल ने नौ बार अध्यक्ष पद काबिज करने का रिकॉर्ड भी बना लिया है जबकि अध्यक्ष के रूप में यह उनका लगातार पांचवां कार्यकाल होगा। वहीं सचिव पद पर अनिल शर्मा कुकरेती ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है।
कोविडकाल के दो साल बाद देहरादून बार एसोसिएशन के मंगलवार को चुनाव संपन्न हुए। सुबह नौ बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 4:30 बजे खत्म हुई। इसके बाद रात करीब 8:30 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई जो देर रात तक चली। अध्यक्ष पद पर मनमोहन कंडवाल को 1264 जबकि दूसरे नंबर पर रहे रंजन सोलंकी को 654 वोट ही मिले। आलोक घिल्डियाल को महज 254 मत पड़े। सचिव पद पर अनिल शर्मा कुकरेती को 1178 जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश टी पाल को 649 वोट से संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर भानू प्रताप सिसोदिया 597, संयुक्त सचिव पद पर कपिल अरोरा 724, लाइब्रेरियन पद पर सुभाष परमार 1013, ऑडिटर पद पर ललित भंडारी 1105 वोट पाकर विजयी हुए। कार्यकारिणी सदस्य 3प्लस महिला एक्जीक्यूटिव में निशा रावत, पुरुष में सुभाष बहुगुणा, 5प्लस में मधु नेगी, 7प्लस में दीपक त्यागी और 10प्लस में राहुल अमोली ने जीत हासिल की।