बद्रीनाथ हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 10 की मौत 13 घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नोएडा से 23 लोगों का दल चारधाम दर्शनों के लिए आया था। शनिवार सुबह ये यात्री टेंपो ट्रेवलर में सवार होकर गुजर रहे थे, तभी रुद्रप्रयाग शहर से कुछ दूर रैतोली नमक स्थान पर अनियंत्रित होकर वाहन सड़क से कई मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गया। टेंपो ट्रेवलर को नदी में गिरते देख हाईवे पर गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और नजदीक ही रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे श्रमिकों ने तत्काल पुलिस और आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों व शवों को निकालने का कार्य शुरू किया। शुरुआती सूचनाओं में 10 लोगों की मृत्यु की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, अपुष्ट सूचनाओं में यह संख्या ज्यादा बताई जा रही है। वहीं, 12-13 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है।