उत्तराखंड
कांवड़ मेला संपन्न, इस साल ऐतिहासिक संख्या में उमड़े श्रद्धालु, चार करोड़ से ज्यादा ने भरा जल
देहरादून। कांवड़ मेला संपन्न, इस बार हरकी पैड़ी से चार करोड़ 14 लाख से ज्यादा भक्तों ने भरा जल
कांवड़ मेले में स्नान करते हुए डूबने की भी घटना हुई। पुलिस आंकड़ों के अनुसार 221 कांवड़ यात्री नहाते समय डूबे, जिनमें 214 को सकुशल बचा लिया गया। पांच की मृत्यु हुई दो अभी लापता चल रहे हैं।
इस बार के कांवड़ मेले में चार करोड़ 14 लाख 40 हजार कांवड़ यात्रियों ने कांवड़ उठाई। अंतिम दिन दस लाख कांवड़ यात्रियों ने हरकी पैड़ी से गंगा भरा। 22 जुलाई से कांवड़ मेले का आगाज हुआ था। आज 12 वें दिन शुक्रवार को कांवड़ मेला संपन्न हो गया।