डेस्क। भारत ने थॉमस कप जीतने के लिए 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रच दिया है। रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने एंथनी गिनटिंग को 8-21, 21-17, 21-16 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दी। भारत की युगल जोड़ी सात्विक और चिराग ने अहसान-सुकामुल्जो को 18-21, 23-21, 21-19 से शिकस्त दी। यह उनके करियर की सबसे सनसनीखेज जीत है। तीसरे गेम में किदांबी श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से सीधे सेटों में हराकर 3-0 से जीत हासिल की। भारत ने फाइनल में एक भी मैच गंवाए बिना ऐसा किया है। यह जीत इसलिए भी खास है की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उत्तराखंड के डीके सेन भारतीय टीम के कोच की भूमिका में थे।
Related Articles
Check Also
Close