देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर फेक न्यूज और वीडियो बनाने वालों से प्रदेश सरकार अब सख्ती से निपटेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा को बदनाम करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ताकीद किया कि यात्रा में जो बसें या गाड़ियां बिना रजिस्ट्रेशन पहुंची हैं उन्हें तत्काल रोककर लौटा दिया जाए। उन्होंने इस संबंध में टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं। बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को उत्तराखंड में आने से रोकने के लिए मुख्य सचिव अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों व पुलिस महानिदेशकों को भी पत्र लिखेंगी। मुख्य सचिव राज्य सचिवालय में चारधाम यात्रा की अब तक की व्यवस्था की समीक्षा कर रही थी।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के संबंध में फेक न्यूज या वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने जगह-जगह स्थापित जांच स्थलों पर जांच कर बिना रजिस्ट्रेशन, ट्रिप कार्ड और पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन के वाहनों की कार्रवाई की जाए। श्रद्धालुओं की समस्याओं का मौके पर ही तत्काल समाधान किया जाए।