ग्लेडिएटर पंजाब ने कब्जाया ऑल इंडिया बेसबॉल का खिताब, छत्तीसगढ़ रही उपविजेता

देहरादून। चौथे विनय विनय विंडलास मेमोरियल बेसबॉल क्लब (15 वर्ष से कम आयु) में पंजाब ने छत्तीसगढ़ बेसबॉल क्लब को 7 रन के मुकाबले 3 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया और पहली इनिंग में पंजाब में खेलते हुए गुरनूर और सुदीप की सहायता से दो रन बनाए, छत्तीसगढ़ की टीम ने पहली इनिंग में पंकज, हर्षवर्धन और राहुल की मदद से तीन रन बनाए, दूसरी इनिंग में पंजाब की टीम के यश, गुरनूर, सुदीप और रविंद्र ने एक-एक रन बनाकर अपनी टीम को 6 _ 3 रनों की बढ़त बनाई, दूसरी, तीसरी और चौथी इनिंग में छत्तीसगढ़ की टीम कोई भी रन बना सकी और पांचवी इनिंग में गुरुनूर ने एक रन बनाकर अपनी टीम के 7 रन पूरे किए, पांचवी इनिंग में छत्तीसगढ़ की टीम कोई रन नहीं बना सकी और इस तरह वह पंजाब से 7 के मुकाबले 3 रन से हारी ।
आज के फाइनल मैच के निर्णायक रवि कुमार प्लेट अंपायर, सिराज अंसारी फर्स्ट बेस अंपायर, वीर बहादुर सेकंड बेस अंपायर एवं केशव कांत गैरोला ने थर्ड बेस अंपायर पर अपना कार्य सुचारू रूप से किया। आज के मैच के स्कोर ममता नेगी, अंजली एवं पूर्णिमा रावत थी मुख्य अतिथि उत्तराखंड बेसबॉल संघ के संरक्षक यू एन चुल्लू ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जबकि उपविजेता की ट्रॉफी राहुल विंडलास के कर कमल द्वारा दी गई।
इस अवसर पर कप्तान प्रदीप सिंह बिष्ट, डी एम लाखेड़ा, सरदार कुलजीत सिंह, आयोजित सचिव सतीश आनंद, बीपीएस राणा, कृष्ण कुमार एवं संजीव डोभाल आदि इस मौके पर उपस्थित थे ।



