देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट (79) का शनिवार को गोपेश्वर गांव स्थित आवास पर निधन हो गया। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय और किशोर पंवार ने निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। भट्ट गोपेश्वर पालिकाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ यात्रा के प्रबंधक भी थे। वे जनसंघ से लेकर भाजपा संगठन तक कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। चमोली जनपद के स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया, बीकेटीसी अध्यक्ष रहते भट्ट ने मंदिर समिति में अस्थायी कर्मियों के लिए शासन से पदों का सृजन करवाया। रविवार को अलकनंदा नदी के किनारे पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा।