कोटद्वार के पास तड़के बड़ा हादसा, पांच लोग घायल

आज दिनांक 06.03.2022 को प्रातः चौकी दुगड्डा को सूचना मिली कि एक ट्रक कोटद्वार से दुगड्डा की तरफ आने वाले मार्ग पर पांचवें मिल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर दुगड्डा चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो पाया कि पांचवें मिल दूगड्डा मार्ग के नीचे एक ट्रक सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था।
पुलिस द्वारा रस्सों की मदद से नीचे गहरी खाई में पहुंचे तो पाया कि ट्रक संख्या UK12CA-0426 जिसमें सीमेंट के कट्टे लदे हुए थे के अंदर कुल पांच व्यक्ति घायल अवस्था मैं फंसे हुए थे। मौके पर एसडीआरएफ को भी बुलाया गया घायल व्यक्तियों को पुलिस चौकी दुगड्डा और एसडीआरएफ की मदद से स्ट्रेचर एवं रसों की मदद से खाई से ऊपर सड़क में लाया गया जिन्हें 108 के माध्यम से बेस हॉस्पिटल कोटद्वार उपचार हेतु भेजा गया।
**घायल व्यक्तियों के नाम पता*
1- राहुल पुत्र श्री तारा निवासी धनोरी थाना कलियर जिला हरिद्वार उम्र 32 वर्ष (चालक)
2- हिमांशु पुत्र नीटू निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना सिडकुल जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
3-करन पुत्र समय सिंह निवासी बसेरी थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश 21 वर्ष
4-अंशुल पुत्र जॉनी निवासी धनोरी थाना कलियर जिला हरिद्वार 18 वर्ष
5- अमित पुत्र इस्कपात निवासी धनोरी थाना कलियर जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
*रेस्क्यू पुलिस टीम*
1- उ0नि0 दीपक सिंह पवार चौकी प्रभारी दुगड्डा थाना कोटद्वार
2- कांस्टेबल चंडी उनियाल कांस्टेबल राकेश कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध चौकी दुगड्डा थाना कोटद्वार
3- एसडीआरएफ टीम कोटद्वार