उत्तराखंड
ब्रेकिंग:: सुविधा सुपर स्टोर में लगी भीषण आग

देहरादून। लालपुल स्थित सुविधा सुपरस्टोर में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। मोके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुच गई है लेकिन आग बेहद भीषण लगी है जिसे काबू करने में समय लगेगा। सूत्रों के अनुसार आज सुबह लालपुल स्थित सुपरस्टोर में आग लगने से धुआं उठने लगा तो स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। साथ ही स्टोर के कर्मचारियों को भी घटना की सूचना दी गई और मौके पर बुलाया गया।
आग इतनी भीषण थी कि जब तक फायर ब्रिगेड के टीम मौके पर पहुची तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। फिलहाल मौके पर पुलिस और फायर की टीम आग बुझाने में जुटी हैं। यह भी जानकारी मिली है कि आज ही आईआईपी के पास सुविधा के एक सुपरस्टोर का उद्घाटन होना था, लेकिन उससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई।