
देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान उत्तराखंड में कल यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को होगा। शांतिपूर्ण चुनाव कराने को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम लगातार पूरी चुनाव प्रक्रिया पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। राज्य में होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां अपने अपने बूथों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के देखरेख के रवाना होना शुरू हो गई हैं। मतदान के दिन राज्यभर के समस्त सरकारी, अर्धसरकारी, निजी शिक्षण संस्थान, स्कूल कॉलेज हर जगह अवकाश रहेगा। इसके लिए आज शासनादेश जारी हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा।