पारिवारिक विवाद और रंजिश के चलते भांजों ने की मामा की हत्या
देहरादून। शहर कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक रंजिश के चलते दो भांजों ने अपने मामा को मौत के घाट उतार दिया। मृतक अमित 30 वर्ष को भांजों राहुल और गौरव ने गला दबाकर मार डाला और उसके बाद चुन्नी से फंदे पर टांग दिया जिससे पुलिस को शक ना हो। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के हाथ की कलाइयां कटी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो राहुल और गौरव ने बताया कि उनका मामा शराब पीने का आदि था और उसने पहले अपने हाथ की कलाइयां कटी और उसके बाद फांसी लगा ली। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ तो पुलिस ने दोनों भांजों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जिसके बाद सच सामने आया। दोनों भांजों ने बताया कि मामा अमित बचपन से ही हमारे साथ रहता था। शराब पीने का आदी था और मामा से पुराना पारिवारिक विवाद और रंजिश के कारण हमने मामा की हत्या का प्लान बनाया। रविवार रात को हमने मामा अमित को बहुत शराब पिलाई तथा सूअर बीमार होने का बहाना बनाकर ऊपर वाले कमरे में ले गए। गौरव ने रस्सी से गला दबाया और राहुल ने दोनों हाथों को पकड़ा उन दोनों ने मिलकर अपने मामा की हत्या कर दी फिर उसको आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों ने एक लाल चुन्नी से गले में बांधकर लोहे के पाइप से बांध दिया और उसके हाथों की कलाई को धारदार चाकू से काट दिया। मृतक के भाई सुनील ने दोनों भांजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
*नाम पता मृतक*
__________________
अमित पुत्र स्वर्गीय तेजपाल निवासी ग्राम चंदना कोली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष
*बरामदगी*
_______________________
1. एक आला कत्ल चाकू
2. एक रस्सी
3. एक चुन्नी
*नाम पता अभियुक्त गण*
___________________________
1.गौरव पुत्र स्वर्गीय सूरजपाल उम्र 27 वर्ष निवासी 494 खुर्बुरा मोहल्ला देहरादून2
.राहुल पुत्र स्वर्गीय सूरज पाल निवासी 494 खुर्बुरा मोहल्ला
कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष
*पुलिस टीम का नाम*
1-श्री विद्या भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
2- वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलवंत सिंह 3-उप निरीक्षक रवि प्रसाद कवि
4- कांस्टेबल राकेश पवार
5-कॉन्स्टेबल लोकेंद्र
6-कांस्टेबल धीरेंद्र
7-कांस्टेबल रविंद्र