दून अस्पताल के डॉक्टर पर छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा
देहरादून। नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने दून अस्पताल के डाक्टर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। डॉक्टर पर आरोप है कि उसने 16 वर्षीय नाबालिग के साथ उपचार के दौरान अपने कक्ष में अकेले बुलाकर छेड़छाड़ की।
शहर कोतवाल कैलश चंद्र भट्ट ने बताया कि आटो चालक की बेटी का दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा था। चार मार्च को उसका उपचार डा. अयोध्या प्रसाद ने किया। उन्होंने पीड़िता को एक नया एक्स रे कराने के लिए भेजा और कहा कि भीड़ होगी तो उन्हें फोन कर दे। पीड़िता एक्स रे काउंटर पर गई तो वहां एक्स रे करने से मना कर दिया गया। पीड़िता ने डाक्टर को फोन किया तो उसको कमरे में बुलाया। आरोप है कि कमरे में डॉक्टर ने नाबालिग के निजी अंगों को छुआ और कपड़े उतराने का दबाव बनाया। इसके बाद पीड़िता वहां से बहाना बनाकर चली गई। डॉक्टर उसके बाद भी फोन पर परेशान करते रहा। पीड़िता ने डाक्टर की अश्लील बातों की कॉल रिकार्ड कर ली। इसके बाद उसने डाक्टर का नंबर ब्लॉक किया लेकिन वह फिर भी उसे परेशान करते रहे। पीड़िता ने परिजनों को बताया तो मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी डाक्टर अयोध्या प्रसाद के खिलाफ छेड़छाड़, पोक्सो और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।