खेल
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दून की राधा ने जीता सोना

देहरादून। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मसूरी, देहरादून की राधा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। बंगलुरु में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार का दिन उत्तराखंड के लिए शुभ रहा। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंसी सेंटर की राधा ने 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा को 4:31:43 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। राधा की एंट्री इस चैंपियनशिप में मंगलौर यूनिवर्सिटी से हुई है। राधा एक्सलेंसी कोच अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण ले रही हैं। इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स संघ और खेल प्रेमियों ने राधा व कोच बिष्ट को बधाई दी है।