उत्तराखंड
		
	
	
देहरादून की प्रमुख सब्ज़ी मंडी आग की लपटों में घिरी

देहरादून। शहर की सबसे बड़ी और व्यस्त निरंजनपुर सब्जी मंडी में सोमवार रात भीषण आग लग गई। हादसा करीब रात 9 बजे हुआ, जब लोग दीपोत्सव में डूबे हुए थे।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मंडी में रखे फल-सब्जियां, कई दुकानों और स्टॉल्स का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
 खबर को सुने
 खबर को सुने


