अपराधउत्तराखंड

देहरादून: ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत मुनि की रेती में बड़ी कार्रवाई, 946 ग्राम चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार…

खबर को सुने

देहरादून : ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना मुनि की रेती व सीआईयू (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) की ड्रग्स के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही ,पकड़े गये नशा तस्करों से करीब 01 किलोग्राम चरस बरामद

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश निर्गत किए गए थे।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी, नरेंद्रनगर के निर्देशन पर थाना मुनि की रेती व सी0आई0 यू0(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) के द्वारा थाना मुनि की रेती में ढालवाला क्षेत्र से संधिग्ध व्यक्तियों तथा मादक द्रव्यों की तस्करी करने वाले चेकिंग अभियान में 24.04.25 को रात्रि में अभिo सुनील राणा पुत्र विजन सिंह राणा निवासी- ग्राम सालू थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र 39 वर्ष, अमरेश पुत्र पूरणलाल निवासी- ग्राम सौरा थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष तथा आदित्य उर्फ सागर पुत्र राजेश निवासी- ग्राम शिवा थाना सैक्टर 29 पानीपत जिला पानीपत हरियाणा उम्र 23 वर्ष को क्रमशः 510 ग्राम,132 ग्राम, 304 ग्राम कुल 946 ग्राम चरस व 41000/-रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त गणों सुनील व अमरेश द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह चरस हम उत्तरकाशी से लाए थे। जो हमने आदित्य को बेची थी। आदित्य गंगोत्री में कावड़ के समय पर आया था। अभि0 सुनील पूर्व में भी जेल जा चुका है। अभियुक्त गणों से बरामदा चरस के संबंध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 : 37/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

बरामदगी का विवरण
1. 946 ग्राम चरस कीमत करीब 02 लाख रुपए
2. चरस बेचकर कमाए गए 41000/-

नाम पता अभि0 गण
1- सुनील राणा पुत्र विजन सिंह राणा निवासी- ग्राम सालू थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र 39 वर्ष
2-अमरेश पुत्र पूरण लाल निवासी- ग्राम सौरा थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र 33 वर्ष
3- आदित्य उर्फ सागर पुत्र राजेश निवासी- ग्राम शिवा थाना सैक्टर 29 पानीपत जिला पानीपत हरियाणा उम्र 23 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभि0सुनील
मु0अ0सं0: 219/ 22 धारा 27A/29 एनडीपीएस एक्ट थाना इस्लामाबाद कुरुक्षेत्र हरियाणा।

पुलिस टीम थाना मुनि की रेती
1- व0उ0नि0 योगेश चन्द्र पाण्डेय
2- उप निरीक्षक आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला
2- उपनिरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी भद्रकाली
4.हे0का0 124 प्रवीन नेगी

सी आई यू टीम
1- उ0नि0 ओमकांत भूषण प्रभारी ciu
2- उ0नि0 राजेंद्र रावत ciu
3- हे0का0 विकास सैनी ciu
4- का0 नजाकत ciu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button