देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने की तिथि शिक्षा विभाग ने तय कर दी है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत रिजल्ट की औपचारिक घोषणा करेंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की सचिव डॉ नीता तिवारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कल यानी 6 जून को शाम 4 बजे मंत्री रावत परीक्षा परिणाम की औपचारिक घोषणा करेंगे। 25 अप्रैल से 9मई तक हुए परीक्षा में हाईस्कूल में 129778 जबकि इंटरमीडिएट में 113164 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in एवं uaresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।