बैडमिंटन::इतिहास रचने से मात्र एक कदम दूर लक्ष्य सेन

देहरादून। बैडमिंटन की दुनिया में इतिहास रचने से मात्र एक कदम दूर है उत्तराखंड के स्टार शटलर लक्ष्य सेन। लक्ष्य ने विश्व के प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाकर रजत पदक पक्का कर लिया है। यदि लक्ष्य इस चैंपियनशिप में खिताब जीतते है तो वे तीसरे भारतीय शटलर होंगे। इससे पहले भारतीय शटलर प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद कर खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
बर्मिंघम में चल रहे ऑल इंग्लैंड ओपन 2022 का शनिवार को पुरुष एकल वर्ग का सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। ली जी जिया के खिलाफ तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में अल्मोड़ा के लक्ष्य ने 21-13, 12-21, 21-19 से जीत हासिल की। इससे पहले quarterfinal मैच में लक्ष्य को चीन के खिलाड़ी द्वारा वॉकओवर मिला था। वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य अब महज़ एक कदम दूर है। बता दे कि वर्ष 2015 में साइना नेहवाल भी इंग्लैंड ओपन के खिताबी दौर तक का सफर तय कर चुकी हैं।

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि उत्तराखंड बैडमिंटन के लिए जो सपना उन्होंने देखा था वह अब पूरा होने के करीब है। लक्ष्य को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।