
देहरादून। कांग्रेस ने शनिवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर, केहरी गांव इलाके में डोर टू डोर जनसंपर्क कर गारंटी कार्ड और अपील बांटी। कांग्रेस प्रदेश महासचिव व नगर निकाय चुनाव प्रभारी वीरेंद्र पोखरियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोगो के घर घर जाकर गारंटी कार्ड बांटने के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 5 गारंटी के तहत 25 गारंटी पूरी करेंगे। कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया और आगे भी ऐसा ही होगा। भाजपा की तरह केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस धरातल पर जनता के लिए काम करेगी। उन्होंने स्थानीय जनता से 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल शाह, मानवेंद्र सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, आशीष देसाई, राजेश शर्मा, गोविंद सिंह बिष्ट, नितिन रावत,राहुल तलवार, हरपाल सिंह पाली, अनु शर्मा, सुखपाल सैनी, संजय थापा संजय कटियार, सचिन, सौरव आदि मौजूद रहे।