
देहरादून। इस समय यूक्रेन से बड़ी खबर आ रही है। वहां चल रहे युद्ध में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडी छात्रों की परिजन की चिंता और बढ़ गई है। वह लगातार वहां के हालात को लेकर जानकारी ले रहे हैं।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई ने टि्वट कर यह जानकारी दी है। बताया कि रुस और यूक्रेन युद्ध के दौरान हो रही गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत हुई है। भारत के विदेश मामलों के मंत्रालय की ओर से भी इसकी पुष्टि की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से टि्वट कर मृतक छात्र के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई है। मृतक छात्र की पहचान बंगलौर निवासी 22 वर्षीय नवीन शेखरप्पा के तौर पर हुई है, जो खारकीव में एमबीबीएस का छात्र था। इस सूचना के बाद से यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के तमाम छात्रों के परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है। वह बच्चों से लगातार संपर्क कर उनकी कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। यूक्रेन से उत्तराखंड के काफी कम छात्रों को अभी वापस लाया जा सका है। कई छात्र युद्ध क्षेत्र में ही फंसे हुए हैं, साथ ही कई छात्र पोलैंड और रोमानिया के बॉर्डर पर फंसे हैं।