सीएम धामी का कड़ा एक्शन, वनाग्नि पर वन विभाग के 10 कर्मचारी सस्पेंड, सचिवों को देंगे जिम्मेदारी
देहरादून। जंगल की आग पर काबू करने में वन विभाग के लापरवाह 17 अधिकारियों/कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने बुधवार को वनाग्नि की समीक्षा के दौरान सख्त फैसले किये। बैठक के दौरान फायर स्टेशनों पर वनाग्नि की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने और इसकी तत्काल सूचना DFO, CCF, PCCF के कंट्रोल रूम में दिए जाने की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम के निर्देश पर वन विभाग के 17 कार्मिक निलंबित किये गए।
सीएम ने जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल को एकत्रित करने के लिए ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन को शुरू करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही मानसून सीजन के दृष्टिगत कम से कम रिस्पॉन्स टाइम के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने और इस अवधि में सड़क, बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों के लिए खाद्य सामग्री, दवाओं एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण व्यवस्था अभी से सुनिश्चित की जाएगी।