
हरिद्वार। योगस्थली खेल परिसर हरिद्वार में मंगलवार को मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ खेल मंत्री रेखा आर्य ने ध्वजारोहण और मशाल प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस महा प्रतियोगिता में न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक के लगभग 2 लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार 26 खेल स्पर्धाएं रखी गई हैं — जहाँ आधुनिक खेलों के साथ हमारी परंपरागत खेल विधाएँ भी शामिल हैं। विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कारों के साथ सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिलेगा। यह अवसर युवाओं के लिए सिर्फ़ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेलों को करियर के रूप में अपनाने की प्रेरणा है।
मंत्री आर्य ने कहा कि यदि वे अनुशासन और समर्पण के साथ खेलेंगे, तो उन्हें चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता। राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को ₹1 लाख की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। कार्यक्रम के बाद खिलाड़ियों का उत्साह देख मन गदगद हो उठा।
इस अवसर पर मा.विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, जिला महामंत्री हीरा सिंह, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, do PRD प्रमोद चंद्र पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग, लव शर्मा, वीरेंद्र पाल की उपस्थिति और सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।


