उत्तराखंड
ब्रेकिंग:: आईएएस अधिकारियों की एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी, मनुज को दून नगर आयुक्त का जिम्मा

देहरादून। धामी सरकार ने एक बार फिर सात आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियो के दायित्व के फेरबदल किया है। मौजूदा नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला को डीएम उत्तरकाशी बनाया गया है जबकि डीएम रुद्रप्रयाग रहे मनुज गोयल को नगर आयुक्त की जिमेदारी दी गई है। डीएम नैनीताल धीरज गबर्याल को केएमवीएन के एमडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। पूरी सूची देखें