देहरादून। राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड तोड़ने पर उत्तराखंड सरकार की ओर से उदीयमान खिलाड़ी को एक लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। देहरादून में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की। साथ ही उन्होंने अगले साल होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को अवस्थापना सुविधाओं की तैयारी के तेजी लाने के निर्देश दिए।
मंगलवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया। मंत्री आर्य ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। महिला खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए लोहाघाट में गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल की स्थापना की जा रही है। इस दौरान सभी 13 जनपदों से आए खिलाड़ियों के साथ मंत्री ने संवाद भी किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर समेत कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।