बॉलीवुड स्टार राघव जुयाल के भाई की उत्तराखंड की आईपीएस से हुई सगाई

देहरादून। डांसर और एक्टर राघव जुयाल के भाई यशस्वी जुयाल की सगाई हो गई है। यशस्वी राघव के छोटे भाई हैं। यशस्वी की सगाई उत्तराखंड की आईपीएस अफसर से हुई है। सगाई मसूरी में हुई, जिसमें परिवारिक मित्रों के अलावा मुंबई से भी कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई। सगाई की फोटो इस्टांग्राम पर शेयर की गई हैं।
यशस्वी जुयाल राइटर के साथ ही प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। वह राघव से छोटे हैं। मसूरी के होटल में सगाई की रश्म हुई। जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल पत्नी के साथ शामिल हुए। यशस्वी की सगाई राज्यपाल की एडीसी के तौर पर तैनात रचिता जुयाल से हुई है। रचिता भी उत्तराखंड मूल की आईपीएस हैँ। सगाई समारोह में राघव जुयाल अपने नटखट अंदाज में दिखे।
उन्होंने डांस परफारमेंस भी दी है। बताया जा रहा है कि जुयाल परिवार के चंद लोग ही इसमें शामिल हुए। जबकि जुयाल भाईयों के मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के कई मित्र सगाई में शामिल होने के लिए मसूरी पहुंचे थे। रचिता जुयाल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटो पोस्ट की हैं। जिसमें सगाई की पुष्टि हो रही है।