उत्तराखंड
खाई में गिरी बाइक, SDRF ने रोप व स्ट्रेचर से किया रेस्क्यू

आज SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि भराड़ी-बागेश्वर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति खाई में गिरकर घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही SI राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से रोप व हार्ड बोर्ड स्ट्रेचर की मदद से दोनों घायलों को सुरक्षित सड़क तक पहुँचाया। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से CHC कपकोट भेजा गया।