देहरादून। तीन मई से प्रदेश में शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यात्रा मार्ग पर रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसका मुख्य कारण यह है की पहाड़ी रास्तों में अक्सर रात के समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। इसके अलावा सरकार ने यात्रा सीजन शुरू होने के शुरुआती 45 दिनों के लिए प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी तय कर दी है। चूंकि इस वर्ष 2 साल बाद यात्रा सीजन शुरू होगा लिहाजा भीड़ बहुत अधिक होने की उम्मीद है। बद्रीनाथ जी धाम में 15000, केदारनाथ जी में 12000, गंगोत्री जी में 7000 और यमुनोत्री जी में 4000 लोग ही प्रतिदिन दर्शन कर पाएंगे। शनिवार देर शाम मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने आदेश जारी किया।