
देहरादून। त्यूणी थाने में रात्रि गश्त की ड्यूटी को लेकर सिपाही और थानाध्यक्ष के बीच हुई मारपीट के मामले में डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कांस्टेबल और थानाध्यक्ष दोनों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ विकासनगर को सौंपी गई है। वही, क्लीमेनटाउन थाने में तैनात उपनिरीक्षक आशीष रवियान को थानाध्यक्ष त्यूणी के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार रात रात्रि गश्त ड्यूटी लगाने को लेकर थानाध्यक्ष त्यूणी कृष्ण कुमार और का0 लोकेंद्र के मध्य थाना त्यूणी परिसर में आपस में गाली गलौज व मारपीट की गई थी।