हरक की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर, बहु शुरुआती रुझानों में पीछे

देहरादून। उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत के सियासी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं रावत विधानसभा सीट से शुरुआती रुझानों में पीछे चल रही है भाजपा के महेंद्र दिलीप सिंह रावत पहले राम की काउंटिंग के बाद 2500 वोट जबकि अनुकृति 1167 वोट लेकर 1333 वोट से पीछे चल रही हैं।रायपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं काऊ समर्थकों ने विजय जुलूस के लिए बकायदा फूल मालाओं से गाड़ी भी सजा ली है विधानसभा चुनाव में हॉट सीट मानी जा रही रायपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट पहले राम की गिनती के बाद 1381 मतों से पीछे चल रहे हैं भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ को 3370 जबकि हीरा सिंह बिष्ट को 198 मत हासिल हुए हैं। उधर गढ़वाल की श्रीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 439 वोटों की बढ़त से आगे चल रहे हैं। देहरादून की राजपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के खजान दास 1410 मतों से आगे