
अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही : 06.27 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली विकासनगर
जनपद देहरादून : 19.09.2025
थाना विकासनगर पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में 06.27 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु तथा खण्डहर व सुनसान जगहों पर लगातार चैकिंग करने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में थाना विकासनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 18.09.2025 की रात्रि समय करीब -22.45 बजे में चैकिंग के दौरान स्थान भूरेशाह मजार के पास शक्ति नहर गाटर पुल कुल्हाल से एक अभियुक्त को 06.27 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन किये जाने पर मय वाहन मो0सा0 संख्या –UK16B5185 के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकास नगर में धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरे द्वारा उक्त स्मैक खालिद पुत्र रियाज मोहम्मद निवासी कुंजा मटक माजरी थाना विकासनगर जनपद देहरादून से खरीदी थी। जिसके आधार पर अभियुक्त खालिद उपरोक्त को धारा 29 NDPS ACT में वांछित किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
01- जावेद पुत्र लियाकत निवासी कुल्हाल थाना विकासनगर जिला देहरादून उम्र 35 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त:-
01- मु0अ0सं0 211/2020 धारा -379/411 भादवि थाना विकासनगर जिला देहरादून।
02- मु0अ0सं0275/2025 धारा – 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना विकासनगर जिला देहरादून।
बरामदगी विवरण:-
6.27 ग्राम अवैध स्मैक
वाहन संख्या- UK16B- 5185 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
पुलिस टीम:-
1-उ0नि0 विकसित पवार कोतवाली विकास नगर जिला देहरादून।
2-कानि0 1602 नितिन कुमार कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
3- कानि0 1198 राजकुमार कोतवाली विकासनगर जिला देहारदून।