उत्तराखंड

वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अंतरराज्यीय चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में…

खबर को सुने

एसएसपी दून की कारगर रणनीति अपराधियों पर पड़ रही भारी

वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अंतरराज्यीय चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त के कब्जे से घटना के चोरी की गई स्कूटी को पुलिस ने किया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, पुलिस से बचने के लिए खानाबदोशों की तरह बदलता है अपने ठिकाने

अलग- अलग स्थानों पर घूमते हुए मौका मिलने पर देता है चोरी की घटनाओ को अंजाम

अभियुक्त पूर्व में भी राजस्थान से जा चुका है, जहाँ अभियुक्त के विरुद्ध चोरी तथा लूट के आधा दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत

रायवाला क्षेत्र में भी घूमते हुए मौका मिलने पर अभियुक्त द्वारा अपने पास रखी मास्टर की से स्कूटी के लॉक को खोलकर दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम

स्कूटी का तेल खत्म होंने पर स्कूटी को पास के जंगल में दिया था छिपा

कोतवाली रायवाला

14/11/2025 को वादी गोविन्द राम पुत्र इन्द्रमणि निवासी गौहरीमाफी, रायवाला, देहरादून द्वारा थाना रायवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि अपनी स्कूटी एक्टिवा संख्या UK14C- 8165 को पैट्रोल पम्प रायवाला पर खड़ा कर वह किसी काम से ऋषिकेश गए थे, जब वापस आये तो उनकी स्कूटी पैट्रोल पम्प से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0- 192/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा थाना प्रभारी रायवाला को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में थाना रायवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया गया तथा घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर 15.11.2025 की सांय मोतीचूर जंगल सफारी जाने वाली रोड के पास से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त रमेश गवारिया पुत्र बाबूलाल गवारिया को चोरी की गई स्कूटी एक्टिवा संख्या UK14C- 8165 के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ विवरण

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा उक्त एक्टिवा को अपने पास रखी मास्टर की से खोलकर पैट्रोल पम्प प्रतीतनगर रायवाला से चोरी किया था तथा स्कूटी में तेल खत्म हो जाने पर उसे मोतीचूर जंगल में छिपा दिया था तथा आज वह उक्त स्कूटी को मोतीचूर जंगल से लेकर हरिद्वार ले जाने की फिराक में था, परंतु इससे पहले ही पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पुलिस से बचने के लिए खानाबदोशों की तरह गंगा किनारे घाटों, पुराने खंडरो व अन्य स्थानों पर रहता है तथा मौका मिलने पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त पूर्व में भी राजस्थान से जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध राजस्थान में चोरी व लूट के 07 अभियोग पंजीकृत है। अन्य जनपदों/राज्यों से भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

रमेश गवारिया पुत्र बाबूलाल गवारिया निवासी ग्राम सनवाड, फतेहनगर, थाना फतेहनगर, जिला उदयपुर, राजस्थान, उम्र 40 वर्ष

बरामदगी

स्कूटी एक्टिवा संख्या – UK14C- 8165

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1- मु०अ०सँ०- 242/2017 धारा 379 भादवी, थाना हीरांमगरी, जिला उदयपुर, राजस्थान
2- मु०अ०सँ०- 272/2017 धारा 399, 402 भादवी व धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट, थाना हीरांमगरी, जिला उदयपुर, राजस्थान
3- मु०अ०सँ०- 290/2019 धारा 379 भादवी, थाना हीरांमगरी, जिला उदयपुर, राजस्थान
4- मु०अ०सँ०- 252/2019 धारा 379 भादवी, थाना हीरांमगरी, जिला उदयपुर, राजस्थान
5- मु०अ०सँ०- 292/2019 धारा 379 भादवी, थाना हीरांमगरी, जिला उदयपुर, राजस्थान
6- मु०अ०सँ०- 284/2019 धारा 379 भादवी, थाना हीरांमगरी, जिला उदयपुर, राजस्थान
7- मु०अ०सँ०- 281/2019 धारा 379 भादवी, थाना हीरांमगरी, जिला उदयपुर, राजस्थान

पुलिस टीम

1- उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
2- हे0का0 चन्द्रपाल
3- का0 मुनीष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button