उत्तराखंड

एसएसपी दून की दो-टूक, अवैध गतिविधियों में मिली संलिप्तता तो होगी सख्त वैधानिक कार्यवाही

खबर को सुने

देहरादून:  25/05/2025

एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी

अर्न्तजनपदीय/अर्न्तराज्यीय चैक पोस्टों पर रोटेशन में नियुक्त किये जाये पुलिसकर्मी

एसएसपी दून की दो-टूक, अवैध गतिविधियों में मिली संलिप्तता तो होगी सख्त वैधानिक कार्यवाही

ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की शिकायतों पर एस0पी0 देहात को विशेष टीम गठित कर कार्यवाही के दिये निर्देश

यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर करें आवश्यक वैधानिक कार्यवाही

सी0एम0 हैल्पलाइन व अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर हो त्वरित कार्यवाही, श्थििलता बरतने पर कार्यवाही के लिये रहे तैयार

आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये आयोजित किये जाये जन सुनवाई कार्यक्रम, पुलिस कर्मियों से भी नियमित रूप से संवाद कर, करें उनकी समस्याओं का निस्तारण

चारधाम यात्रा तथा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के दिये निर्देश

लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के लम्बित रहने के कारणों की ली जानकारी, अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों के विरूद्व कार्यवाही की दी चेतावनी

सूचना पर पुलिस के रिस्पान्स टाइम को और बेहतर करने के दिये निर्देश, सभी क्षेत्राधिकारियों को आकास्मिक रूप से रिस्पांस टाइम चैक करने के दिये निर्देश

आज 25-05-2025 को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुए शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये :

01ः सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित अन्तरजनपदीय/अन्तरराज्यीय चैक पोस्टों पर रोटेशन में पुलिस कर्मियों को नियुक्त करेंगे तथा 07 से 10 दिन के अन्तराल में नियमित रूप से पुलिसकर्मियों की डयूटियों को रोटेशन में चेंज किया जायेगा, जिससे पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लायी जा सकें।

02ः यदि किसी पुलिस कर्मी की जमीनों की खरीद-फरोक्त या अन्य अवैध गतिविधियों में संल्पितता प्रकाश में आती है, तो ऐसे पुलिस कर्मीयों के विरूद्व तत्काल अभियोग पंजीकृत कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

03ः ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की शिकायतों पर एस0पी0 ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को विशेष टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही यदि इसमें किसी पुलिस कर्मी की संलिप्तता प्रकाश में आयी तो उसके विरूद्व तत्काल अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।

04ः सी0एम0 हैल्पलाइन तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि कि प्रार्थना पत्रों की जांच में श्थििलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय की जायेगी।

05ः यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर उन पर तत्काल आवश्यक चालानी कार्यवाही करने तथा उक्त चालानों को समय से सम्बन्धित उल्लघंनकर्ता को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

06ः विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है, भविष्य में भी उक्त कार्यवाही को इसी प्रकार जारी रखा जाये, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गो पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु यातायात निदेशालय से पत्राचार कर राजमार्गो पर स्थित थानों तथा चौकियों के लिये स्पीड रडार गन की मांग की जाये, जिससे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकें।

07ः आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जाने तथा उक्त कार्यक्रमों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्या को सुनकर उसके त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को समय-समय पर अपने सर्किल के थानों में कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनसे उनकी समस्याओ के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये गये, जिससे उनकी समस्याओं का समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकें।

08: वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा तथा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने तथा चारधाम यात्रा मार्गो व पर्यटक स्थलों पर समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आये किरायेदारों/मजदूरों/घरेलु नौकरों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।

09: थानों पर लम्बित अभियोगों की सर्किलवार समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों से अभियोगों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को नियमित रूप से अपने-अपने सर्किल के थानों में लम्बित अभियोगो की समीक्षा करने तथा विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों के विरूद्व रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, ताकि उनके विरूद्व आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जा सके।

10ः सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल में आकस्मिक रूप से पुलिस के रिस्पांस टाइम को चैक करने तथा रिस्पांस टाइम को और बेहतर बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सूचना पर बिना किसी कारण के विलम्ब से पहुँचाने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button