अपराधउत्तराखंड

ANTF व कोतवाली सितारगंज पुलिस की संयुक्त चैकिंग में एक नशा तस्कर गिरफ्तार

खबर को सुने

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार नशा तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी

ANTF व कोतवाली सितारगंज पुलिस की संयुक्त चैकिंग में एक नशा तस्कर गिरफ्तार

शातिर नशा तस्कर के कब्जे से 91.36 ग्राम स्मैक बरामद

बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चार लाख रुपए

देहरादून:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार अवैध नशा/नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंन्तर्गत 16.04.2025 को ANTF ऊधम सिंह नगर व कोतवाली सितारगंज पुलिस की संयुक्त चैकिंग में मुखबिर की सूचना पर GIC शक्तिफार्म के समाने सितारगंज से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 91.36 ग्राम हेरोईन (स्मैक) व परिवहन में प्रयुक्त वाहन मो0सा0 नम्बर UK 03 C – 3435 बरामद किया गया । कोतवाली सितारगंज में FIR NO-99/2025 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम अभिषेक कुमार पंजीकृत किया गया है ।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । भविष्य में भी ऊधम सिंह नगर पुलिस की अवैध नशा/ नशा तस्करों के विरुद्ध विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त
अभिषेक पुत्र अमित कुमार निवासी तीन पानी शिवमन्दिर के पास शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला ऊधम सिह नगर उम्र 20 वर्ष

बरामदगी
91.36 ग्राम हेरोईन ( स्मैक)
वाहन UK03C-3435 मो0सा0 हेरोईन (स्मैक) परिवहन में प्रयुक्त

पुलिस टीम
उ0नि0 कौशल भाकूनी ANTF टीम उधमसिंहनगर ।
उ0नि0 प्रकाश चन्द्र भट्ट चौकी प्रभारी शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर ।
कानि0 देवेन्द्र कन्याल कोतवानील सितारगंज उधमसिंहनगर ।
कानि0 भवान सिंह कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर ।
कानि विनोद खत्री ANTF टीम , उधमसिंहनगर ।
कानि0 दिनेश चन्द ANTF टीम उधमसिंहनगर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button