
देहरादून। थाना बसंत विहार के अनुराग चौक स्थित पर्ल हाइट सोसाइटी के एक फ्लैट में 03 हथियारबंद बदमाशों द्वारा शनिवार दोपहर लूटपाट की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही स्वयं देहरादून एसएसपी ने मौके पर जाकर तहकीकात की। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि पीड़ित पक्ष विकास त्यागी के पूर्व पार्टनर राजीव अग्रवाल द्वारा ही पुराने लेनदेन के चलते बदमाशों को लूटपाट के लिए त्यागी के घर भेजा गया.. इतना ही नहीं आरोप हैं कि अग्रवाल द्वारा ही विकास त्यागी को जान से मारने की सुपारी भी बदमाशों 15 लाख में दी गई थी. बताया जा रहा है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ित पक्ष के लोगों को उनके घर कार में बैठाकर सहारनपुर रोड़ मोहंड तक लेकर गए,जहां से उन्हें रास्ते में उतार खुद फरार हो गए.. फिलहाल एसएसपी अजय सिंह के दिशानिर्देश में पुलिस की अलग-अलग टीमें घटना में शामिल अपराधियों और अन्य आरोपित लोगों की धरपकड़ में जुटी हैं।