
देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुंसोला के प्रचार में तेजी लाने के लिए कैंट विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेता एकजुट हो गए हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा और नगर निकाय चुनाव प्रभारी वीरेंद्र पोखरियाल ने मंगलवार को कैंट विधानसभा के प्रेमनगर में जनसंपर्क कर पार्टी प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब प्रचार में तेजी लाने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, जनसंपर्क के साथ साथ लोगों के घरों में छोटी छोटी बैठके की जायेगी। बैठक के दौरान गुनसोला के लिए समर्थन के साथ रुड़की में 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी की प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए भी चर्चा की गई। पोखरियाल का दावा है कि जनसभा में कैंट विधानसभा क्षेत्र से वे सैकड़ों समर्थक लेकर सभा स्थल पहुचेंगे। शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड पर चुप्पी साधे बैठे हैं। भाजपा पूरी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल शाह, पूर्व पार्षद चरणजीत कौशल, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र तनेजा, सुशीला शर्मा, मोहित ग्रोवर, पूर्व सचिव राजीव पुंज, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महानगर एससी विभाग प्रभारी आशीष देसाई, कैलाश वाल्मीकि, सुभाष नागपाल, राजीव बाली, राहुल तलवार, सुनील कुमार, कुलदीप नरूला, हरपाल सिंह पाली, तरुणा चक्रवर्ती, मंजू चौधरी, सरोज भाटिया, गोविंद सिंह बिष्ट, अंकित चंदेल, रिपु दमन बाली, अनु शर्मा, राजेश शर्मा, महेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सुमित खन्ना, हरचरण सिंह, ललित पांडे आदि मौजूद रहे।