देहरादून। उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें National Games में अधिक से अधिक पदक जीतने के लक्ष्य के साथ ही सरकार की कोशिश खुद को Green Sports-Green Tourism में World Class मेजबान के तौर पर स्थापित करने की भी रहेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज नेशनल गेम्स की तैयारियों पर बुलाई गई High Power Committee की बैठक में अफसरों को हिदायत दी कि वे राज्य में विश्व स्तरीय और सालों-साल तक चलने वाली खेल सुविधाएं तैयार करने पर फोकस रखे। जिन शहरों में भी खेल होने हैं, वहां सड़कों को बेहतरीन गुणवत्ता के साथ तैयार किया जाए.
मुख्य सचिव ने खेल सुविधाओं को विकसित करने के दौरान दूरदर्शी योजना अपनाने पर जोर दिया। उच्चाधिकार समिति (HPC) की बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय खेलों के बुनियादी सुविधाओं से सम्बंधित 80 फ़ीसदी कार्य ख़त्म हो चुके हैं।
मुख्य सचिव राधा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के जरिये उत्तराखण्ड के पास खुद को Green Sports तथा Green Tourism के विश्व स्तरीय मेजबान के तौर पर ठोस ढंग से स्थापित करने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा। खेल प्रबंधन एवं ढांचागत सुविधाओं का विकास ऐसा हो कि उसका फायदा राज्य के खिलाड़ी भविष्य में लम्बी अवधि तक उठा सकें.राज्य में खेल भावना और खेल संस्कृति का विकास भी हो।
उन्होंने PWD और अन्य महकमों के अफसरों को ताकीद की कि वे सड़कों और अन्य जरूरी बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के लिए आपस में बैठ के जरूरी कदम उठाएं. राष्ट्रीय खेलों के दौरान इंटरनेट सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिए जाने पर बल दिया.बैठक में विशेष प्रमुख सचिव (खेल एवं युवा कल्याण) अमित सिन्हा, सचिव (Home-CM) शैलेश बगौली उपस्थित थे.