दुःखद:: वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रायपुर बीना बहुगुणा का निधन

देहरादून। उत्तराखंड आंदोलन के दौरान सक्रिय भूमिका में रहीं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति बीना बहुगुणा (60) का आज देर शाम निधन हो गया। बिना नालापानी की पूर्व प्रधान और रायपुर ब्लॉक की प्रमुख भी रह चुकी हैं। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वे उक्रांद में पदाधिकारी भी रहीं और उसके बाद कांग्रेस से जुड़ गईं। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के भाजपा ज्वाइन करने के बाद बीना ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। हालांकि, पिछले कुछ समय से वे सक्रिय राजनीति में ज्यादा नजर नहीं आई। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले उन्हें डेंगू की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर वे बीते दिनों श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में वेंटीलेटर पर थी और आज देर शाम उन्होंने अस्पताल के ही अंतिम सांस ली। बीना बहुगुणा के पति राजेश बहुगुणा लॉ कॉलेज के प्राचार्य हैं जबकि बेटी विभूति बहुगुणा हिमाचल में जज हैं। उनका बेटा विश्वनाथ भी दिल्ली की एक लॉ फर्म में एडवोकेट हैं। बीना का अंतिम संस्कार कल मंगलवार को हरिद्वार में होगा।