देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने आवास स्थित दफ्तर में 7 अलग-अलग देशों में तैनात भारतीय राजदूतों से भेंट के दौरान उनसे उत्तराखंड के उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए सहयोग देने की अपेक्षा की। स्वीडन में भारत के राजदूत तन्मय लाल,तजाकिस्तान में भारत के राजदूत विराज सिंह, पनामा में भारत के राजदूत उपेन्द्र सिंह रावत, ब्रूनेई में भारत के राजदूत आलोक अमिताभ, केन्या में भारत की राजदूत नामग्या खम्पा, स्लोबानिया में भारत की राजदूत नम्रता एस कुमार, अल्जीरिया में भारत के राजदूत गौरव अहलूवालिया ने CM संग अनेक मसलों पर वार्ता की.
राजदूतों ने सुझाव दिया कि राज्य के पर्वतीय अंचल के उत्पादों एवं भोजन को राज्य की ओर से बढ़ावा दिया जाना चाहिए। राज्य के उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी मेनुफेक्चरिंग,ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग की अच्छी व्यवस्था हो। बैठक में सुझाव दिया गया कि उत्तराखंड को योग और वेलनेस टूरिज्म के रूप में वैश्विक स्तर पर तेजी से उभारा जा सकता है।
उन्होंने उत्तराखंड को योग की भूमि करार देते हुए कहा कि यहां से प्रशिक्षण लेकर लोग विभिन्न देशों में योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। अधिक से अधिक लोग राज्य में योग का प्रशिक्षण ले सकें, इसकी राज्य में अच्छी व्यवस्था की जा सकती है। सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय एवं अपर सचिव नितिन भदौरिया के साथ ही विधायक सुरेश गड़िया भी इस बैठक में थे.राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत से भी शिष्टमंडल ने सुबह ही राजभवन जा के औपचारिक मुलाक़ात की.