देहरादून। भारतीय बैडमिंटन टीम को 73 साल बाद ऐतिहासिक थॉमस कप( विश्व बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप, थाईलैंड) का खिताब दिलाने के बाद शटलर लक्ष्य सेन आज पहली बार अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं। आज शाम 5 बजे अल्मोड़ा के होटल शिखर में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से लक्ष्य का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 24 मई को शाम 5:30 बजे देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित नव निर्मित मल्टीपरपज हाल में लक्ष्य और उनके कोच-पिता डीके सेन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लक्ष्य की मां निर्मला सेन भी साथ होंगी। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या, बैडमिंटन संघ के संरक्षक डीजीपी अशोक कुमार समेत कई खेल प्रेमी इस समारोह का हिस्सा होंगे। समारोह की तयारी शुरू कर दी गई है।