बिजली कटौती पर सख्त हुए सीएम, ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों के कसे पेंच

देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को 24 घंटे के भीतर बिजली कटौती के बैकअप प्लान के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है।उधर, विभाग की समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद यूपीसीएल के एमडी ने सभी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे तक ऑफिस में उपस्थित होने का ऑर्डर जारी कर दिया है।
आज सचिवालय में ऊर्जा विभाग की बैठक के दौरान प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या के समाधान से संबंधित विकल्पों पर प्रकाश डालने एवं इसको लेकर 24 घण्टे के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान एवं राज्य के विकास में तेजी लाने के लिए आँकड़े और प्रेजेंटेशन देने के साथ-साथ धरातल पर उतरकर काम करने की संस्कृति को अपने कार्य व्यवहार में लाना अतिआवश्यक है। ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग की बैठक जल्द दुबारा की जाएगी एवं संबंधित अधिकारियों को अधूरी तैयारी के साथ बैठक में न आने के लिए भी कड़े निर्देश दिये।