उत्तराखंड
हिमवंत फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
देहरादून। सहस्त्रधारा मे हिमवंत फाउंडेशन सोसाइटी के सहयोग से विभिन्न संगठनों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए धरातल पर उतर कर कार्य किया। इस कार्यक्रम के तहत सहस्त्रधारा के बांडावाली आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण मे मिट्टी बचाओ स्वयंसेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। साथ ही वेस्ट वाॅरियर संस्था के नवीन सडाना ने जल, जंगल और जमीन की साफ-सफाई की महत्ता और तरीके बताये। इस दौरान अंकिता और राजश्री थापा के नेतृत्व में ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया । कार्यक्रम में संगीता थपलियाल, असलम खान, नरेन्द्र कनेरा , नंदिता, नुपुर, कार्तिक, आलोक, नीता आदि उपस्थित रहे।