ट्रैफिक जाम के लिए सीओ और एसओ होंगे जिम्मेदार: डीजीपी
देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रेंज और जनपद प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली। बैठक के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई जिसमे तय हुआ की अब जाम लगने पर संबंधित थाना क्षेत्र के एसओ पर कारवाई होगी जबकि सीओ जिम्मेदार होंगे।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से थाना परिसर में सीज, लावारिस, निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना परिसर में सीज, लावारिस, निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो 31 मई, 2022 तक चलेगा। थाना-कोतवाली के परिसर से ऐसे वाहनों के हटने से परिसर को साफ-सथुरा कराया जा सकेगा। अभियान की थानावार पुलिस मुख्यालय द्वारा समीक्षा की जाएगी, जिसमें अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।