देहरादून। धामी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बाद पिछले कार्यकाल में शिक्षा मंत्री रहे अरविंद पांडे ने अपना सरकारी आवास छोड़ दिया है। मालूम हो कि बुधवार को ही धामी समेत उनके मंत्रिमंडल ने भव्य समारोह में मोदी, योगी और शाह की मौजूदगी में शपथ ली थी। लेकिन मंत्रिमंडल में अरविंद पांडे का नाम नहीं था। ऐसे में उन्होंने गुरुवार सुबह सरकारी आवास खाली कर दिया।
अरविंद पांडे पिछले मंत्रिमंडल के ऐसे पहले सदस्य हैं, जिन्होंने पद नहीं मिलने के बाद सरकारी आवास को छोड़ा है। धामी की नई कैबिनेट में कुल आठ मंत्री बनाए गए हैं, उनमें पिछले कार्यकाल में शामिल पांच मंत्रियों को रिपीट किया गया है। गदरपुर से जीतकर आए अरविंद पांडे ने शिक्षा मंत्री रहते हुए चुनाव जीता है, जबकि उत्तराखंड में मिथक रहा है कि जो भी शिक्षा मंत्री रहा वह चुनाव नहीं जीत पाए। जेकिल अरविंद पांडे इस मिथक को तोड़ने में तो कामयाब रहे, लेकिन दोबार मंत्री नहीं बन पाए।
गुरुवार सुबह अरविंद पांडे ने अपना आवास स्वयं ही खाली कर दिया उनसे मिलने उनके कई समर्थक सुबह ही आवास पर पहुंच रहे थे वह सब से मिले परिवार के साथ नाश्ता किया और सरकारी बंगला खाली कर दिया। उन्होंने फेसबुक पर भी आवास खाली करने की जानकारी साझा की है।