सीएम सस्पेंस:: अगले 24 घण्टे में साफ होगी तस्वीर

देहरादून। उत्तराखंड का अगला मुखिया कौन होगा, इसको लेकर अगले 24 घण्टे में तस्वीर साफ हो जाएगी। मुख्यमंत्री जो भी बने, शपथ ग्रहण समारोह बेहद भव्य होगा। चर्चा ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होने के लिए दून पहुच सकते हैं।
10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से भाजपा में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदारों के नाम सामने आए हैं। तमाम वरिष्ठ नेता दिल्ली दरबार मे हाजिरी लगा चुके हैं। अब रविवार शाम को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में शामिल होने के लिए पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी भी कल दून पहुच रही हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को विधानमंडल दल की बैठक होने के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। चूंकि, 23 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र होना है इसलिए हर हाल में 22 तक सरकार का गठन होना जरूरी है। माना जा रहा है कि बैठक के 21 मार्च को ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। भव्य आयोजन के लिए परेड ग्राउंड जबकि विकल्प के तौर पर राजभवन में तैयारी की जा रही है। प्रदेश का अगला मुखिया कौन होगा, इसका खुलासा अगले 24 घंटे में हो जाएगा।