
देहरादून। विधानसभा चुनाव मतगणना की लाइव कवरेज। गुरुवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट तारों की छांव में ही स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश करना शुरू हो गए थे। मतगणना 8 बजे से होनी है लेकिन जोश से लबरेज एजेंट तड़के 5 बजे से ही मतगणना स्थल पर पहुचना शुरू हो गए। एजेंटों को छोड़ने के लिए बाकायदा प्रत्याशियों ने वाहनों की व्यवस्था भी की हुई है।
महाराणा प्रताप चौक पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और केवल उन्हीं वाहनों को जाने दिया जा रहा है जिनके पास पास है। इधर, प्रत्याशियों, उनके काउंटिंग एजेंट और मीडिया कर्मियों की एंट्री थानो रोड स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के गेट नम्बर एक से हो रही है। गेट पर एलआईयू और पुलिस एजेंटों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी चेक कर रहे हैं।
मतगणना की लाइव कवरेज के लिए newsclicklive.com के साथ बने रहें।