पलटन बाजार के व्यापारी हुए आक्रोशित, जमकर हुआ बवाल

देहरादून। दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज सुबह सुबह पलटन बाजार में जमकर बवाल काटा। आरोप है कि स्मार्टसिटी की कार्यदायी संस्था मनमाने तरीके से काम कर रही है जिससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी और पलटन बाजार के व्यापारी मेयर से मिले और बाजारों में बसवार के लगाए जाने के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराई।
मेयर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्मार्ट सिटी और बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को फोन किया और उन्हें कहा कि व्यापारियों के साथ बैठकर पहले इस पर चर्चा की जाए उसके बाद इन्हें लगाया जाए तब तक काम को रोक दिया जाए । आज सुबह जब व्यापारी बाजार में आए और उन्होंने दुकानें खोली तो देखा उनकी दुकानों के सामने 6 फीट ऊंचे और लगभग 4 फीट चौड़े 20 बसबार रखे हुए हैं जिस पर सभी व्यापारी आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे। व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है।