पाकिस्तान से उठे पश्चिमी विक्षोभ से मौसम उत्तराखंड पर मेहरबान
देहरादून। उत्तराखंड में बदले मौसम के बीच फिर बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक अगले तीन दिन उत्तरकाशी के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश होगी। साथ ही उत्तराखंड के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी की संभावना बन रही है।
अगले तीन दिन जहां पर्वतीय क्षेत्र में मौसम में बदलाव होगा, वहीं मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। बुधवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हुई। दून में भी बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से उठ रहे पश्चिमी विछोभ का असर उत्तराखंड के मौसम पर पड़ा है। प्रभाव राज्य पर भी पड़ रहा है। 25 फरवरी के बाद से एक ओर ताजा पश्चिमी विछोभ राज्य में असरकारी रहेगा।
अगर राज्य में ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होती है, तो चारधाम यात्रा तैयारियों पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि केदारनाथ और बदरीनाथ में अभी तक बर्फ जमी हुई है। ऐसे में और बर्फबारी होती है तो यहां यात्रा तैयारियां प्रभावित होंगी। साथ ही बदरीनाथ मार्ग पर जो ग्लेश्यिर आए हैं, उनके और सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं। इससे यात्रा मार्ग को खुले रखना भी चुनौती होगी।