अपराधउत्तराखंड

एंटीक पीस शोरूम से हुई चोरी में पुलिस ने किया अहम खुलासा

खबर को सुने

देहरादून। मसूरी डायवर्जन स्थित एंटीक पीस शोम रूम में चोरी के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा था।
मसूरी डायवर्जन हैंडीक्राफ्ट के शोरूम में हुई पीतल व चांदी के एंटीक सामानों की चोरी के मामले में अमजद अली पुत्र अहमद हसन निवासी 73/1 रेसकोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी देहरादून ने बताया कि 18 फरवरी की शाम को 07:30 बजे शोरूम बंद करके चला गया था, जिस का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चांदी व पीतल की कई एंटीक चीजें चोरी कर ली थीं। इसका पता उन्हें अगले दिन चला। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई, जिसमें उपनिरीक्षक नवीन जोशी, जैनेंद्र राणा, मनमोहन, सुभाष ने हैंडीक्राफ्ट शोरूम में हुई चोरी में वांछित अभियुक्त किसमोहन साहनी को रेलवे स्टेशन जाते हुए कांवली रोड से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर बैग से 10 लैपटॉप एचपी कंपनी के बरामद भी बरामद हुए। जिन्हें बल्लूपुर अलकापुरी क्षेत्र से एक एचपी सर्विस सेंटर में ताला तोड़कर चोरी किया गया था। चोरी आरोपी के साथ चंदन साहनी पुत्र शंभू साहनी निवासी कांवली रोड निकट पुल थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष, सुनीला देवी पत्नी स्वर्गीय सुरदीप साहनी निवासी लक्ष्मण चौक निकट पुलिस चौकी कावली रोड देहरादून उम्र 28 वर्ष, रीता देवी पत्नी अमरजीत साहनी निवासी ग्राम सरवारा थाना सिमरी दरभंगा बिहार उम्र 34 वर्ष साथ में थे, जिनको पुलिस पकड़कर जेल भेज चुकी है। वह राज्य से बाहर भागने की फिराक में था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button