देहरादून। उत्तराखंड के तीन एथलीट इस वर्ष वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे। ओपन पुरुष वर्ग 35किमी स्पर्धा में चंदन सिंह जबकि 20किमी रेसवॉक में सूरज पंवार का चयन भारतीय स्क्वाड में हुआ है। वहीं अंडर-20 महिला वर्ग की 10किमी रेसवॉक के लिए एकमात्र रेशमा पटेल का चयन हुआ है। इन तीनों खिलाड़ियों के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप बिष्ट हैं।
बिष्ट ने बताया कि मस्कट में वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन होना है जिसमे राज्य के तीनों ही एथलीट अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएँगे। बता दें कि, इससे पूर्व जूनियर वर्ल्ड रेसवॉकिंग चैंपियनशिप में सूरज पंवार अपने दमदार प्रदर्शन के बूते रजत पदक जीत चुके हैं। जबकि रेशमा पटेल भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। सूरज और रेशमा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित एक्सेलेंसी सेंटर में प्रशिक्षण लेते हैं जबकि चंदन सेना के जवान है और छुट्टियों में बिष्ट के पास देहरादून में ही प्रैक्टिस करते हैं।