देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 62.50 फीसदी मतदान हुआ।। राज्य की 70 सीटों के लिए 11,697 सीटों पर वोट पड़े। वर्ष 2017 में राज्य में 65.64 फीसदी मतदान हुआ था और इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से कम मतदान हुआ है। शाम छह बजे मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टियां वापस लौटने लगी हैं।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए 40 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे। जबकि 60 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों ने चुनाव ड्यूटी दी। सोमवार देर रात तक 9385 मतदान पार्टियां ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कर देंगी। जबकि दूरस्थ क्षेत्र की 2312 पोलिंग पार्टिंया मंगलवार को लौटेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि जहां पर मतदान के दौरान ईवीएम खराबी की शिकायतें आई थी, उसे समय रहते ठीक कर लिया गया था।
देहरादून जिले में 62.24 फीसदी मतदान हुआ है। देहरादून जिले में विकासनगर में सार्वधिक 75.28 फीसदी मतदान हुआ। देहरादून जिले में सबसे कम मतदान 56.02 फीसदी देहरादून कैंट में रहा। डोईवाला में 67.08 फीसदी मतदान हुआ। वर्ष 2017 में राज्य में 65.64 फीसदी मतदान हुआ था और इस बार पिछले विधानसभा चुनाव से कम मतदान हुआ है।